10 Current Affairs of this Month Free affairscloudHindi.blogspot.com
Top 10 Current Affairs of this Month Daily Current Affairs , Gk in Hindi Quiz , gk today in Hindi for SSC exam , Railway , UPSC , civil services examination . Current affairs 2021 Top 50
Current Affairs 2021 in Hindi
Top 10 Current Affairs of This Month
_____affairscloudhindi.blogspot.com___
Today Affairscloud in Hindi Top 10 MCQ
Q ) पूरे विश्व के अंदर मृत्यु दर को देखते हुए डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से चाइना के सामने कितने ट्रिलियन डॉलर की मांग की गई है ?
A ) 10 बिलियन डॉलर
B ) 10 ट्रिलियन डॉलर
C ) 10 मिलियन डॉलर
D ) 20 ट्रिलियन डॉलर
Ans B ) 10 ट्रिलियन डॉलर
- कोरोनावायरस से विश्व भर में मृत्यु दर का आंकड़ा काफी ज्यादा हो चुका है जिसे देखते हुए डोनाल्ड ट्रंप जो कि अमेरिका के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके हैं उन्होंने चाइना से 10 ट्रिलियन डॉलर की मांग की है ।
Q ) विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाने की तिथि है ?
A ) 5 जून
B ) 6 जून
C ) 8 जून
D ) 10 जून
Ans A ) 5 जून
- विश्व पर्यावरण दिवस आज पूरे विश्व भर में मनाया जा रहा है हर वर्ष 5 जून को यह दिवस मनाया जाता है विशेष रूप से पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इस दिन को मनाया जाता हैं ।10 current affairs of this month
Q ) लद्दाख में डिजिटल शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए कौन सी नई स्कीम की शुरुआत की गई है ?
A ) नई शिक्षा नीति
B ) डिजिटल शिक्षा
C ) योन टैब शिक्षा
D ) कोई भी नहीं
Ans C ) योन टैब शिक्षा
- लद्दाख के उपराज्यपाल श्री आर के माथुर की तरफ से विद्यार्थियों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए योन टैब शिक्षा नामक योजना का उद्घाटन किया है ।
Q ) सतत विकास लक्ष्य ( एसडीजी ) नीति आयोग के द्वारा एक इंडेक्स जारी किया जाता है ? SDG India Index 2020 - 2021 की रैंक में कौन प्रथम स्थान पर रहा है ?10 current affairs of this month
A ) केरल
B ) तिरुवंतपुरम
C ) भुनेश्वर
D ) मणिपुर
Ans A ) केरल
Q ) अनिरुद्ध जगन्नाथ जिनका हाल ही में निधन हो गया है वह किस देश से संबंधित हैं ?
A ) इंग्लैंड
B ) नेपाल
C ) मॉरीशस
D ) श्रीलंका
Ans C ) मॉरीशस
- यह मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री रह चुके हैं ।
Q ) आईपीएल का चौदवां संस्करण कौन से देश में आयोजित किया जाएगा ?
A ) संयुक्त अरब अमीरात
B ) अमेरिका
C ) ब्रिटेन
D ) चीन
Ans A ) संयुक्त अरब अमीरात
करंट अफेयर्स इन हिंदी 2021
Q ) टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग सन् 2021 में भारत में कौन प्रथम स्थान पर है ?
A ) भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु ( इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु )
B ) राष्ट्रीय विज्ञान प्राधिकरण
C ) मनीपाल विश्वविद्यालय
D ) उपरोक्त उत्तर सही है
Ans A ) भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु ( इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु )10 current affairs of this month
Q ) वर्ल्ड सोशल प्रोटेक्शन रिपोर्ट इंडेक्स किसके द्वारा जारी किया जाता है ?
A ) ILM
B ) ILL
C ) ILO
D ) कोई नहीं
Ans C ) ILO
- इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन ( ILO ) के द्वारा वर्ल्ड सोशल प्रोटक्शन रिपोर्ट को जारी किया जाता है इसका मुख्यालय जिनेवा स्विट्जरलैंड में स्थित है ।
In Hindi Top 10 Current Affairs of This Month
Q ) सन 2021 अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार सम्मान किसको दिया गया है ?
A ) मार्क तुलिप
B ) डेविड डिओप
C ) A और B सभी सही है
D ) A और B सभी गलत है
Ans B ) डेविड डिओप
- ' At Night All Blood is Black ' नामक उपन्यास की वजह से डेविड डिओप फ्रेंच के प्रमुख लेखक के रूप में सम्मानित किए गए हैं।10 current affairs of this month
Q ) सन 2021- 2022 तक के लिए किस राज्य में जल जीवन मिशन योजना का शुभारंभ हुआ है ?
A ) उत्तर प्रदेश
B ) मेघालय
C ) अरुणाचल प्रदेश
D ) केरल
Ans D ) केरल
- जल जीवन मिशन योजना के तहत केरल राज्य में 3000000 नए कनेक्शन प्रदान करने की बात कही गई है ।
All other competitive Exams MCQ visit Telegram :
Cloud Hindi ,Current affairs study, general knowledge Daily Free study
एक टिप्पणी भेजें