Affairscloud Current affairs Today in Hindi 2021 Daily Free PDF

Affairscloud Current affairs today in Hindi 2021 daily Free PDF


May Current affairs in Hindi 2021, Current affairs PDF in Hindi, affairscloud Current affairs today free daily capsule in Hindi

Current Affairs 2021 aspirants all other competitive exams Railway , Banking , UPSC civil , SSC . affairscloud Current affairs today with latest national and international current affairs .Top Current affairs today in Hindi Daily and monthly Affairscloud in Hindi Gk .


Affairscloud Current affairs Today in Hindi 2021 Daily Free PDF
Affairs cloud Current affairs


2021 Affairscloud Current Affairs Today


हाय फ्रेंड्स आज है 17 मई 2021 और आज के करंट अफेयर्स में मैंने बहुत इंपॉर्टेंट क्वेश्चन स्कोर कवर करने की कोशिश की है जो आने वाले एग्जाम्स में यूपीएससी आरआरबी रेलवे जैसे एग्जाम्स में आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं देश विदेश की खबरें दैनिक जागरण से संबंधित महत्वपूर्ण न्यूज़ को कवर करने की कोशिश की गई है तो उम्मीद है कि आज की करंट अफेयर्स से आपको काफी मदद मिलेगी ।

इससे में मैंने करंट अफेयर्स वन लाइनर टाइप्स में कवर करने की कोशिश की है जिससे आप सुविधा के अनुसार बार-बर रिवीजन कर पाए और आपको याद करने में काफी आसानी हो सके ।

क्या आप जानते हैं कि -

- मुक्त व्यापार समझौता किन दो राज्यों के बीच में होने वाला है ।
- कोविड-19 वैक्सीन से संबंधित जानकारी के लिए
- और आयुष मंत्रालय से संबंधित महत्वपूर्ण खबर के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - 


Top Affairs Cloud Current Affairs Today in Hindi


17 May 2021 Cloud Affairs Today in Hindi


लक्ष्मी विलास बैंक लिमिटेड

-------- हाल ही में खबरों के अनुसार लक्ष्मी विलास बैंक लिमिटेड के बारे में बात करें तो - 

लक्ष्मी विलास बैंक लिमिटेड का विलय हो चुका है जिस बैंक के साथ विलय हुआ है उसका नाम है डीबीएस बैंक इंडिया

कोरोनावायरस संस्करण

--------- " B.1.617 " को " वैश्विक चिंता का विषय " माना जा रहा है । भारत में पहली बार कोरोनावायरस का यह संस्करण पाया गया है ।

व्हिटली अवॉर्ड्स से सम्मानित भारतीय का नाम 

--------- सन 2021 में भारतीय नुक्लू फोम ने जो कि नागालैंड के रहने वाले हैं व्हिटली अवॉर्ड्स पर अपनी जीत हासिल की है व्हिटली अवार्ड को " ग्रीन ऑस्कर " भी कहा जाता है ।affairscloud current affairs today

प्रथम Animal वैक्सीन तैयार करने वाला देश

--------- " कोविड-19 "की प्रथम वैक्सीन जो कि Animal वैक्सीन है उसका निर्माण " रूस " के द्वारा किया गया है ।

Renault

--------- Renault फ्रांस देश की कंपनी है ।

बच्चों के लिए तैयार की गई फाइजर वैक्सीन 

--------- " फाइजर वैक्सीन " जो कि ( covid -19 ) 12 - 15 साल के बच्चों के लिए है " कनाडा " में इस वैक्सीन को अनुमति दी गई है । Affairscloud current affairs today

World Health Organization

--------- वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के वर्तमान में सी.ई.ओ " अनिल सोनी " हैं ।

Infosys ने कोविड-19 के लिए उठाया बड़ा कदम

--------- कोविड-19 के लिए Infosys आईटी कंपनी द्वारा भारत में 100 करोड़ रुपए का योगदान दिया जा रहा है । इंफोसिस के एमडी और सीईओ वर्तमान में सेलिन पारीख हैं । affairscloud gk


 मुख्य समाचार से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

May Affairs Cloud Current affairs Today


 ग्रीन एनर्जी अवार्ड 2021 सम्मान

--------- ग्रीन एनर्जी अवार्ड 2021 से " IREDA " को सम्मानित किया गया है " IREDA " का फुल फॉर्म है - " Indian renevuable energy development agency "भारतीय चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा यह अवार्ड दिया गया है ।

भारतीय संकेतिक भाषा शब्दकोश

----------  हाल ही की न्यूज़ के अनुसार भारतीय संकेतिक भाषा शब्दकोश के तीसरे संस्करण में 10000 शब्दों को स्थान दिया गया है ।

मैत्री सेतु का उद्घाटन हुआ

----------  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भारत और बांग्लादेश के बीच मैत्री सेतु का उद्घाटन किया गया है । 

---------- त्रिपुरा और बांग्लादेश के बीच बहने वाली फेमी नदी पर इसका निर्माण किया गया है । भारत के सबरु और रामगढ़ को यह पुल जोड़ता है ।

One liner Affairscloud current affairs today May 2021


इंग्लिश चैनल 

---------- इंग्लिश चैनल तैरकर पार करने वाले पहले भारतीय का नाम मिहिर सेन हैं । पहली भारतीय महिला आरती साहा है।

इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा को रद्द किया

---------- बोरिस जॉनसन जो कि इंग्लैंड के प्रधानमंत्री हैं उन्होंने भारत मे आने अर्थात अपनी यात्रा को कोरोनावायरस के चलते रद्द कर दिया है ।

ओडिशा covid - 19 लॉक डाउन 

---------- ओडिशा में पूर्णतया लॉक डाउन लग चुका है जिसकी वजह से पशुओं पर भारी संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है । ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने पशुओं के खाने के संकट को देखते हुए उन्हें खत्म करने के लिए 60 लाख रुपए का फंड जारी किया है ।

पहले फायर पार्क की स्थापना

---------- भारत का पहला फायर पार्क भुवनेश्वर में बनाया गया है । भुनेश्वर इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (ISO) सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाला भारत का पहला शहर है । इसके साथ ही भारत का पहला कोरोना वॉरियर्स मेमोरियल भुवनेश्वर में स्थापित किया जाएगा । affairscloud pdf

भारतीय रिजर्व बैंक रिकॉर्ड

---------- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई ) की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को हुई थी । आरबीआई के वर्तमान में गवर्नर शक्ति कांत दास है । आरबीआई द्वारा टि्वटर पर वन मिलियन फॉलोवर रिकॉर्ड बनाने वाला यह विश्व का पहला बैंक है ।affairscloud current affairs today

Google Pay ने की साझेदारी

----------- Google pay ने remittances firms wise and Western union company के साथ मिलकर इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर के लिए साझेदारी की है ।


टॉप राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खबर हिंदी में


Affairs Cloud Current affairs Today in Hindi


होमेन बरगोहाइं का निधन

--------- साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित होमेन बरगोहाइं का हाल ही में निधन हो गया है और यह एक पत्रकार थे ।

विश्व का स्ट्रांगेस्ट सुपर कंप्यूटर

---------- विश्व का स्ट्रांगेस्ट सुपर कंप्यूटर बनाने के लिए (यूके) यूनाइटेड किंगडम और माइक्रोसॉफ्ट के बीच में समझौता हुआ था । जिसका नाम फुगाकू ( Fugaku ) है और यह कंप्यूटर इस वक्त जापान के पास है ।

भारत और जापान की एक्सरसाइज

---------- भारत और जापान के बीच में होने वाली महत्वपूर्ण एक्सरसाइज का नाम है - शिन्यू मैत्री , सहयोग काइजिऩ , धर्म गार्जियन , और जीमेक्स ।

PWC सर्वे मैं कौन सा देश किस स्थान पर है

---------- PWC 24th annual global CEO सर्वे के दौरान ( most attractive growth destination ) भारत को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है । पहले नंबर पर यूएस दूसरे नंबर पर चाइना है। और तीसरे नंबर पर जर्मनी है ।affairscloud current affairs today

विश्व खाद्य पुरस्कार 2021 

---------- सन 2021 विश्व खाद्य पुरस्कार डॉक्टर शकुंतला हरकसिंह थिल्सटेड को दिया गया है । यह एक वैश्विक पोषण विशेषज्ञ हैं।

सन् 2022 सूचकांक

---------- सन 2022 में भारतीय अर्थव्यवस्था कि दर 10.1% वृद्धि दर का अनुमान लगाया है । इसके साथ ही चीन की अर्थव्यवस्था में 8.5 % से 5.8 % दर की कमी बताई जा रही है । संयुक्त राष्ट्र द्वारा सन 2021 में भारत की जीडीपी 7.5% अनुमानतः है । affairscloud gk

बलजीत कौर

---------- पर्वत माला चोटी " पूमोरी " जो कि नेपाल में स्थित है बलजीत कौर इस एवरेस्ट चोटी पर चढ़ने वाली देश की पहली महिला बनी है । बलजीत कौर हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं ।

ब्लैक फंगस इंफेक्शन

---------- ब्लैक फंगस इंफेक्शन जोकि कोरोनावायरस से संबंधित है । इसमें सुधार लाने के लिए भोपाल में देश की पहली म्यूकर र्माइकोसिस यूनिट मध्य प्रदेश के भोपाल और जबलपुर में स्थापित की गई है । मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट भी कहा जाता है ।affairscloud current affairs today

हाउसिंग.comस्वास्थ्य बुनियादी सूचकांक

--------- स्वास्थ्य बुनियादी मानक सेवाएं जिसमें की वायु और जल की स्वक्षता और उनकी गुणवत्ता इत्यादि पर ध्यान दिया जाता है एक रिपोर्ट ( हाउसिंग.com ) के अनुसार दिल्ली ncr को आखिरी दर्जा प्राप्त हुआ है और पहले नंबर पुणे महाराष्ट्र है ।

केरल राज्य श्रम संग्रहालय

--------- देश का पहला श्रम आंदोलन संग्रहालय अलाफूजा मे स्थापित किया जाएगा जो कि केरल में स्थित है ।affairscloud current affairs today

वाशिंगटन डीसी 

---------- पोटो मैक नदी के किनारे वाशिंगटन डीसी में वर्ल्ड बैंक का मुख्यालय है ।

सीनेट संख्या

---------- सीनेट में कुल सीटों की संख्या 100 होती है ।

शार्ली हेब्दो विवादित कार्टून मैगजीन Charlie Hebdo

--------- शार्ली हेब्दो जो कि एक विवादित कार्टून मैगजीन बनाने के लिए जानी जाती है सन 2012 में एक बार शार्ली हेब्दो की तरफ से एक विवादित मोहम्मद पैगंबर का चित्र तैयार किया गया था । जिसे लेकर काफी हंगामा मचा था और अब सन 2021 में एक बार फिर से शार्ली हेब्दो मैगजीन की तरफ से भारत को लेकर एक स्ट्रक्चर तैयार किया गया है । जिसे देखकर यह पता चलता है कि भारत में काफी सारे लोगों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हो रही है और जिसे सरकार की तरफ से छुपाया जा रहा है । शार्ली हेब्दो मैगजीन पेरिस अर्थात फ्रांस से संबंधित है ।

Affairscloud in Hindi for government exams

Top 5 Most important Chief justice Name 


- सिक्किम हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का नाम है - जे .के माहेश्वरी
- ओडिशा हाई कोर्ट चीफ जस्टिस नेम - एस. मुरलीधर
- जम्मू और कश्मीर लद्दाख हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस का नाम है - पंकज मित्तल
- तेलंगाना हाई कोर्ट चीफ जस्टिस - हिमा कोहली
- उत्तराखंड के हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस हैं - आर एस चौहान 

World Top Current Affairs Cloud


 " जीत थाई " पुस्तक

---------  नेम ऑफ द वूमेन नामक पुस्तक को " जीत थाई " ( jeet thai ) द्वारा लिखा गया है ।

अरगन्दाब बांध 

--------  दहला बांध अफगानिस्तान में स्थित है और इस बांध को ' अरगन्दाब बांध ' अरघंडव नदी ' के नाम से भी जाना जाता है । 

हैती देश के प्रधानमंत्री बने हैं

-------- हाल ही में खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री जोसेफ जूथ जो कि हैती देश के प्रधानमंत्री हैं उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । उन्होंने 4 मार्च 2020 से 14 अप्रैल 2021 तक अपना कार्य किया है और इनके इस्तीफा देने के बाद क्लाउड जोसेफ इस पदभार को ग्रहण करेंगे ।affairscloud current affairs today in hindi

स्टार इंडिया वाल्ट डिजनी कंपनी 

-------- स्टार इंडिया वाल्ट डिजनी कंपनी के नए अध्यक्ष के रूप में के माधवन को चुना गया है ।

फॉरेस्ट टावर की स्थापना

--------- भारत का पहला वर्टिकल फॉरेस्ट टावर स्थापित किया गया है कर्नाटक के बेंगलुरु में और इस टावर को " माना फॉरिस्टा " नाम दिया गया है ।

कोविड-19 को देखते हुए रेलवे की तरफ से मदद की गई

---------- रेलवे की तरफ से कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों को करीब 7900 टन ऑक्सीजन की मदद की गई है ।affairscloud current affairs today

ग्लोबल टेंडर में पांच राज्य हुए शामिल

----------- बीजेपी शासित पांच राज्यों ने ग्लोबल टेंडर की बात कही है जो राज्य शामिल हैं उनके नाम हैं उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश हरियाणा , उत्तराखंड और कर्नाटक । 

----------- कोविड-19 वैक्सीन को लेकर ग्लोबल टेंडर निकालने की चर्चा हो रही है जिसके तहत विदेशों से वैक्सीन डायरेक्ट मंगवाई जाएगी । affairscloud current affairs today

जुड़े रहिए रोजाना Daily बेसिस और मंथली करंट अफेयर्स की महत्वपूर्ण प्रश्नों के लिए । सामान्य ज्ञान जीके अध्ययन के लिए visit करें www.affairscloudhindi.blogspot.com पर और पाइए बिल्कुल फ्री में PDF ( पीडीएफ ) फाइल 


यदि आपको पीडीएफ चाहिए तो आप बिल्कुल मुफ्त में क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।

 Click Here To Download  



0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)