Current Affairs in Hindi in PDF 2021 Affairscloud Free Latest GK

Current Affairs in Hindi in PDF 2021 Affairscloud Free Latest GK


Today affairscloud in Hindi Daily current affairs objective type questions learn , 2021 Daily GK Current Affairs in hindi in PDF Quiz for SSC, Railway, UPSC exams .


Current Affairs in Hindi in PDF 2021 Affairscloud Free Latest GK

Today Latest Current Affairs in Hindi in PDF Quiz


हाय दोस्तों , आज इस आर्टिकल में मैंने 20 - 21 मई के बीच  कुछ महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स का चुनाव किया है । स्पोर्ट्स राजनीति , अर्थव्यवस्था हर जगह से महत्वपूर्ण क्वेश्चन पूछे जाते हैं महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर के साथ यह आर्टिकल तैयार किया जा रहा है जो आपकी परीक्षा के लिए काफी सहायता पूर्ण होगा ।

आने वाले समय में आपको फ्री में पीडीएफ प्रोवाइड कराया जाएगा तो आप जुड़े रहिए मेरी वेबसाइट से और रोजाना महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स , सामान्य ज्ञान , इतिहास और लुसेंट जीके बेस्ट महत्वपूर्ण क्वेश्चन को भी जल्दी ही लाया जाएगा । जो आपके लिए आने वाली परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं ।

करंट अफेयर्स 20 - 21 मई 2021

खेल समाचार से संबंधित

Q ) T- 20 जो कि हाल ही में जुलाई में खेला जाने वाला है उसके भारतीय कप्तान कौन होंगे ?

A ) सचिन तेंदुलकर
B ) राहुल द्रविड़
C ) विराट कोहली
D ) सहवाग

Ans - B ) राहुल द्रविड़

- T - 20 जुलाई में खेला जाने वाला है और उसकी कप्तानी राहुल द्रविड़ करने वाले हैं जो कि एक भारतीय कप्तान होंगे । यह मैच भारत और श्रीलंका के बीच में होने वाला है । current affairs in hindi in pdf

आयकर विभाग सूचना

Q ) एक E - फाइलिंग पोर्टल आयकर विभाग की तरफ से जारी होगा ?

A ) आयकर रिटर्न नहीं भरने के लिए
B ) आयकर रिटर्न भरने के लिए
C ) कोई नहीं
D ) सभी सही है

Ans - B ) आयकर रिटर्न भरने के लिए

-  www.incometax.gov.in यह एक ई फाइलिंग पोर्टल अर्थात एक नई वेबसाइट आयकर विभाग की तरफ से जारी की गई है । यह 7 जून से प्रभावी रहेगी ।

International Day

Q ) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व मेट्रोलॉजी दिवस मनाया जाता है ? इसकी थीम क्या है ? और यह कब मनाया जाता है ?

A ) विषय :  Measurement फॉर हेल्थ , 20 मई
B ) हेल्थ स्लाइड शेयर
C ) मेजरमेंट फॉर वेल्थ
D ) हेल्थ इज वेल्थ

Ans - A ) विषय :  Measurement फॉर हेल्थ , 20 मई

- विश्व मेट्रोलॉजी दिवस और विश्व मधुमक्खी ( Bees ) दिवस दोनों ही 20 मई को मनाया जाता है ,  और इस साल 2021 विश्व मेट्रोलॉजी का विषय रहा है -  Measurement फॉर हेल्थ ।current affairs in hindi in pdf

Global Index 2021

Q ) 2021 में ग्लोबल क्लाइमेटिक रिस्क इंडेक्स में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ?

A ) दूसरा
B ) तीसरा
C ) सातवां
D ) चौथा

Ans - C ) सातवां स्थान

Sports Related News

Q ) ऐसे पहले फाइटर का नाम जिन्होंने विश्व खिताब पर  जीत दर्ज की है ?

A ) सौम्या संतोष
B ) प्रिया दत्त
C ) ब्रेंडन वेरा 
D ) अर्जन सिंह भुल्लर

Ans - D ) अर्जन सिंह भुल्लर

- अर्जुन सिंह भुल्लर कनाडा से संबंधित हैं और इन्होंने सिंगापुर की वन चैंपियनशिप में हैवीवेट विश्व चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम पर कर लिया है । इन्होंने ब्रेंडन बेरा का 5 साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है साथ ही सन 2010 में दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक इन्होंने ही जीता था ।
current affairs in hindi in pdf

Academic Award 2021

Q ) चर्चित मूवी " दी फादर " के लिए 2021 में ऑस्कर अवॉर्ड से किसे सम्मानित किया गया ?

A ) एंथनी हापकिंस
B ) प्रियंका चोपड़ा
C ) क्लेनर
D ) सभी को

Ans - A ) एंथोनी हापकिंस

- यह 93rd अकेडमी अवॉर्ड है जोकि एंथनी हापकिंस को ( सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए ) दिया गया है इस फिल्म के निर्देशक Florian zeller हैं । current affairs in hindi in pdf

National and International Current quiz

Q ) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री कौन है जिनका हाल ही में निधन हो गया है ?

A ) मनोहर लाल
B ) अमित शाह
C ) जगन्नाथ पहाड़िया
D ) उपरोक्त सही है

Ans - C ) जगन्नाथ पहाड़िया

Q ) जल जीवन मिशन रूरल से संपन्न पहला राज्य कौन सा है ?

A ) गोवा
B ) महाराष्ट्र
C ) पंजाब
D ) हरियाणा

Ans - A ) गोवा 

- सभी को घर-घर में पानी की सुविधा के लिए जल जीवन मिशन रूलर की शुरुआत हुई थी और गोवा एक ऐसा पहला राज्य है जहां पर घर-घर में पानी को पहुंचाया गया है हम इसे वन टैप वाटर मिशन भी कह सकते हैं ।current affairs in hindi in pdf

Q ) ताउते चक्रवात सन 2021 जिसकी रफ्तार करीब 140 किलोमीटर से 175 किलोमीटर के बीच रही है इस चक्रवात का नाम किस देश के द्वारा  रखा गया है ?

A ) रूस
B ) स्विट्जरलैंड
C ) म्यांमार
D ) इटली

Ans - C ) म्यांमार

Q )  विंटर ओलंपिक सन 2022 में शुरू होने वाला है वह किस देश में खेला जाएगा ?

A ) शंघाई
B ) जापान
C ) बर्मा
D ) चीन

Ans - D ) चीन


हर रोज करंट अफेयर्स के धरने के लिए अध्ययन के लिए जुड़े रहिए affairscloudhindi.blogspot.com पर हर रोज आपको सामान्य ज्ञान करंट अफेयर्स प्रोवाइड कराया जाएगा । 

Visit Us : 





0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)