Gk current affairs objective question in hindi for 2021 free section

Gk current affairs objective question in Hindi for 2021 free section


SSC, RAILWAY exam Gk current affairs objective question in hindi , डेली करंट अफेयर्स इन 2021, 9 May Daily objective gk questions and answers about national and inter-national latest news . 

Most important material General knowledge in Hindi objective type 2021 .


Gk current affairs objective question in hindi for 2021 free section



2021 Gk Current Affairs Objective question in Hindi 


Q ) ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने डीसीजीआई ( DCGI ) को मंजूरी दे दी है DCGI का फुल फॉर्म क्या है ?

A ) DCGI ( 2- DG )
B ) DcGI 2- DGI
C ) DCGI -2
D ) DCGI - 2 Ge

Ans - A ) DCGI ( 2- DG )

--  कोविड-19 मरीजों के लिए Drug - 2 - deoxy - D - glucose ( 2 - DG ) को हाल ही में मंजूरी दे दी गई है । यह सिर्फ उन मरीजों के लिए है जिनकी हालत बहुत ही severe है । इस ड्रग्स को डीआरडीओ द्वारा दी इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज और डॉ Reddy's laboratories के साथ मिलकर ( 2- DG को ) तैयार किया गया है ।

Q ) हाल ही में 18 से 44 साल की उम्र के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत किस राज्य में की गई है ?

A ) पंजाब
B ) हरियाणा
C ) बिहार
D ) राजस्थान

Ans - C ) बिहार

Q ) ' मुक्त व्यापार समझौता ' किन दो राज्यों के बीच में होगा ?

A ) भारत और यूरोपीय संघ
B ) भारत और किर्गिस्तान
C ) भारत और चीन
D ) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans - C ) भारत और यूरोपीय संघ

cloud gk Current affairs objective question in Hindi

-- मुक्त व्यापार समझौता हाल ही में भारत और यूरोपीय संघ के बीच में होने वाला है जिसकी घोषणा हो चुकी है । यह समझौता करीब 8 साल के बाद फिर से इन दोनों देशों के बीच में होगा ।

Q ) आयुष मंत्रालय की तरफ से एक अभियान शुरू किया गया है जिसके चलते COVID - 19 मरीजों को आयुर्वेदिक दवा मुहैया कराई जाएगी उसका नाम क्या है ?

A ) अश्वगंधा और आयुष - 64
B ) DRDO - DG
C ) दोनों सही है
D ) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Ans - A ) अश्वगंधा और आयुष - 64

-- कोविड-19 मरीजों को ध्यान में रखते हुए आयुष मंत्रालय की तरफ से ' राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू ' किया गया है । जिसके चलते मुफ्त में अश्वगंधा और आयुष 64 कोविड-19 मरीजों को मुहैया कराया जाएगा । यह एक आयुर्वेदिक दवा है 

Q ) टेनिस में ' पहली बार मैड्रिड ओपन महिला सिंगल खिताब ' अपने नाम पर किया है उस खिलाड़ी का नाम क्या है ?

A ) आर्यना सबलेंका
B ) एश्ले बार्टी
C ) आर्य मैथिली
D ) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Ans - A ) आर्यना सबलेंका

-- आर्यना सबलेंका ने पहली बार जीत दर्ज की है वह भी ऐश्ले बार्टी को हराकर । ( बेलारूस ) आर्यना सबलेंका ने मैड्रिड टेनिस ओपन खिताब अपने नाम पर कर लिया है । ऐश्ले बार्टी ( ऑस्ट्रेलिया ) हमेशा से ही नंबर एक खिलाड़ी रह चुकी हैं लेकिन इस बार मेड्रिड ओपन महिला सिंगल्स खिताब आर्यना सबलेंका ने जीत लिया है ।

Q ) गोवा राज्य का लोकायुक्त किसको नियुक्त किया गया है ?

A ) राय नारायण
B ) प्रफुल्ल कुमार मिश्रा
C ) अंबादास हरिभाऊ
D ) जस्टिस पी के

Ans - C ) अंबादास हरिभाऊ

Q ) ' विश्व प्रवासी पक्षी दिवस ' मनाने की तिथि क्या है ?

A ) 8 मई
B ) 9 मई
C ) 10 मई
D ) 11 मई

Ans - A ) 8 मई

-- ' वर्ल्ड रेड क्रॉस डे ' मनाने की तिथि भी 8 मई है ।

Q ) भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर का नाम क्या है ?

A ) अजीत डोभाल
B ) राज ठाकरे
C ) अमरजीत सिन्हा
D ) एस . गोपाल कृष्णा

Ans - A ) अजीत डोभाल

affairscloud gk Current affairs objective question in Hindi

Q ) ' बाल चिकित्सा टास्क फोर्स ' किस राज्य में शुरू किया गया है ?

A ) राजस्थान
B ) महाराष्ट्र
C ) दिल्ली
D ) मध्य प्रदेश

Ans - C ) महाराष्ट्र

-- कोविड-19 की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए ' बाल चिकित्सा टास्क फोर्स ' की शुरुआत महाराष्ट्र में की जाएगी ।

Q ) भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान के निर्देशक हाल ही में नियुक्त किए गए हैं ?

A ) रमन मीनाक्षी सुंदरम
B ) रमन वीणा
C ) सुनील गावस्कर
D ) सोनू सूद

Ans - A ) रमन मीनाक्षी सुंदरम

Affairs cloud daliy Current affairs in Hindi objective type regular basis news , हिंदी करंट अफेयर्स टुडे,

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)