Gk current affairs objective question in Hindi for 2021 free section
SSC, RAILWAY exam Gk current affairs objective question in hindi , डेली करंट अफेयर्स इन 2021, 9 May Daily objective gk questions and answers about national and inter-national latest news .
Most important material General knowledge in Hindi objective type 2021 .
2021 Gk Current Affairs Objective question in Hindi
Q ) ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने डीसीजीआई ( DCGI ) को मंजूरी दे दी है DCGI का फुल फॉर्म क्या है ?
A ) DCGI ( 2- DG )
B ) DcGI 2- DGI
C ) DCGI -2
D ) DCGI - 2 Ge
Ans - A ) DCGI ( 2- DG )
-- कोविड-19 मरीजों के लिए Drug - 2 - deoxy - D - glucose ( 2 - DG ) को हाल ही में मंजूरी दे दी गई है । यह सिर्फ उन मरीजों के लिए है जिनकी हालत बहुत ही severe है । इस ड्रग्स को डीआरडीओ द्वारा दी इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज और डॉ Reddy's laboratories के साथ मिलकर ( 2- DG को ) तैयार किया गया है ।
Q ) हाल ही में 18 से 44 साल की उम्र के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत किस राज्य में की गई है ?
A ) पंजाब
B ) हरियाणा
C ) बिहार
D ) राजस्थान
Ans - C ) बिहार
Q ) ' मुक्त व्यापार समझौता ' किन दो राज्यों के बीच में होगा ?
A ) भारत और यूरोपीय संघ
B ) भारत और किर्गिस्तान
C ) भारत और चीन
D ) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans - C ) भारत और यूरोपीय संघ
cloud gk Current affairs objective question in Hindi
-- मुक्त व्यापार समझौता हाल ही में भारत और यूरोपीय संघ के बीच में होने वाला है जिसकी घोषणा हो चुकी है । यह समझौता करीब 8 साल के बाद फिर से इन दोनों देशों के बीच में होगा ।
Q ) आयुष मंत्रालय की तरफ से एक अभियान शुरू किया गया है जिसके चलते COVID - 19 मरीजों को आयुर्वेदिक दवा मुहैया कराई जाएगी उसका नाम क्या है ?
A ) अश्वगंधा और आयुष - 64
B ) DRDO - DG
C ) दोनों सही है
D ) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans - A ) अश्वगंधा और आयुष - 64
-- कोविड-19 मरीजों को ध्यान में रखते हुए आयुष मंत्रालय की तरफ से ' राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू ' किया गया है । जिसके चलते मुफ्त में अश्वगंधा और आयुष 64 कोविड-19 मरीजों को मुहैया कराया जाएगा । यह एक आयुर्वेदिक दवा है
Q ) टेनिस में ' पहली बार मैड्रिड ओपन महिला सिंगल खिताब ' अपने नाम पर किया है उस खिलाड़ी का नाम क्या है ?
A ) आर्यना सबलेंका
B ) एश्ले बार्टी
C ) आर्य मैथिली
D ) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans - A ) आर्यना सबलेंका
-- आर्यना सबलेंका ने पहली बार जीत दर्ज की है वह भी ऐश्ले बार्टी को हराकर । ( बेलारूस ) आर्यना सबलेंका ने मैड्रिड टेनिस ओपन खिताब अपने नाम पर कर लिया है । ऐश्ले बार्टी ( ऑस्ट्रेलिया ) हमेशा से ही नंबर एक खिलाड़ी रह चुकी हैं लेकिन इस बार मेड्रिड ओपन महिला सिंगल्स खिताब आर्यना सबलेंका ने जीत लिया है ।
Q ) गोवा राज्य का लोकायुक्त किसको नियुक्त किया गया है ?
A ) राय नारायण
B ) प्रफुल्ल कुमार मिश्रा
C ) अंबादास हरिभाऊ
D ) जस्टिस पी के
Ans - C ) अंबादास हरिभाऊ
Q ) ' विश्व प्रवासी पक्षी दिवस ' मनाने की तिथि क्या है ?
A ) 8 मई
B ) 9 मई
C ) 10 मई
D ) 11 मई
Ans - A ) 8 मई
-- ' वर्ल्ड रेड क्रॉस डे ' मनाने की तिथि भी 8 मई है ।
Q ) भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर का नाम क्या है ?
A ) अजीत डोभाल
B ) राज ठाकरे
C ) अमरजीत सिन्हा
D ) एस . गोपाल कृष्णा
Ans - A ) अजीत डोभाल
affairscloud gk Current affairs objective question in Hindi
Q ) ' बाल चिकित्सा टास्क फोर्स ' किस राज्य में शुरू किया गया है ?
A ) राजस्थान
B ) महाराष्ट्र
C ) दिल्ली
D ) मध्य प्रदेश
Ans - C ) महाराष्ट्र
-- कोविड-19 की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए ' बाल चिकित्सा टास्क फोर्स ' की शुरुआत महाराष्ट्र में की जाएगी ।
Q ) भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान के निर्देशक हाल ही में नियुक्त किए गए हैं ?
A ) रमन मीनाक्षी सुंदरम
B ) रमन वीणा
C ) सुनील गावस्कर
D ) सोनू सूद
Ans - A ) रमन मीनाक्षी सुंदरम
Affairs cloud daliy Current affairs in Hindi objective type regular basis news , हिंदी करंट अफेयर्स टुडे,
एक टिप्पणी भेजें