Affairscloud quiz Daily current affairs objective type in hindi learn 2021 free

Affairscloud quiz Daily Current Affairs : 2021

Affairscloud quiz Current Affairs today new most relevant all competitive exams . Daily Current Affairs objective type in hindi learn important material 2020- 2021. Are you prepare for UPSC, SSC, Banking , Railway , other exam learn it .


Topics may be include national and international news , sports related news, & other valuable material add.Learn and revision daily current affairs objective session .


Affairscloud quiz Daily current affairs objective type in hindi learn 2021 free

Affairscloud quiz Daily current affairs objective type in Hindi 2021


Objective Hindi session daily updates

Q ) फ्रांस के साथ समझौता गगनयान को लेकर किया गया है ?

A ) ISRO
B ) UNESCO
C ) NASA
D ) इनमें से कोई नहीं

Ans ) ISRO

- गगनयान मानव अंतरिक्ष मिशन के लिए ISRO की तरफ से फ्रांस CNES के साथ एक समझौता किया है ।  जिसका मुख्य उद्देश्य था कि भारतीय भूमि से अंतरिक्ष यात्रियों को भारत की 75 वीं वर्षगांठ पर  सन 2022 में भेजा जा सके ।

महत्वपूर्ण परीक्षा प्रश्न - ISRO का मुख्यालय है - कर्नाटक , बेंगलुरु में और इसके अध्यक्ष हैं - के . सिवान .

Q )  हाल ही में किस राज्य में कोविड-19 आपातकालीन ऋण योजना की शुरुआत हुई है ?

A ) हरियाणा 
B ) जालंधर 
C ) पंजाब 
D ) चेन्नई 

Ans ) हरियाणा

हरियाणा में कोविड-19 को ध्यान में रखकर आपातकालीन ऋण योजना की शुरुआत हुई है । 500 करोड़ की लागत के साथ इस योजना को मंजूरी दी गई है । 

- डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना की शुरुआत भी हरियाणा में हुई है ।

Q ) KARMI - bot Robot किस राज्य में लांच हुआ है ?

A ) Rajasthan /राजस्थान
B ) गुजरात
C ) दिल्ली
D ) केरल

Ans - D ) केरल

-  केरल में KARMI - bot रोबोट  कोविड-19 मरीज की सेवा के लिए लॉन्च किया गया है ।

- हाल ही में केरल में ऑक्सीजन वार्ड रूम  बनाने की घोषणा की गई है । इसके साथ ही RT - PCR की कीमतों को घटा दिया गया है और अब घटाकर ₹500 कर दिया गया है ।

महत्वपूर्ण टॉपिक कवर करंट अफेयर्स

प्रश्न -  ' आवश्यक सेवा संरक्षण अधिनियम ' किस राज्य में लागू हुआ है ?
प्रश्न -  ' मेगा फूड पार्क प्रोजेक्ट किस देश में शुरू किया गया है ?
प्रश्न - 2021 सीनियर एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप किस देश में हो रही है ?

महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्नों के उत्तर को जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें -


Hindi Affairscloud quiz 2021

Q )  भारत का पहला ' पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र ' कहां पर शुरू किया गया है ?

A ) पंजाब
B ) लुधियाना
C ) अमृतसर
D ) कोयंबटूर

Ans ) पंजाब

-  भारत का पहला ' पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र ' फगवाड़ा , पंजाब में शुरू किया गया है ।  जिसमें '  all-women टीम '  कार्य करेंगे ।

- पंजाब में स्मार्ट राशन कार्ड योजना की भी शुरुआत की गई है ।

Q ) अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस कब मनाया जाता है ?

A ) 1 मई
B ) 2 मई
C ) 6 जून
D ) 8 जुलाई

Ans A ) 1 मई

- अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस ( International labour day ) 1 मई को मनाया जाता है । मजदूर अर्थात श्रमिक लोग को सिर्फ 8 घंटे कार्य करने की मंजूरी के उपलक्ष्य में इस दिन को मनाया जाता है । सन 1 मई 1886 में मजदूरों द्वारा एक आंदोलन हुआ था जिसके तहत मजदूर लोग 8 घंटे से ज्यादा कार्य नहीं करेंगे इस पर बल दिया गया था । 

Q ) कोयला के उत्पादन को बंद करने की घोषणा हुई है ? 

A ) जर्मनी
B ) नागालैंड
C ) दोनों A और B सही है
D ) पोलैंड

Ans D ) पोलैंड

- पोलैंड की तरफ से सन 2049 तक कोयले के उत्पादन को बंद करने की घोषणा की गई है 

In Hindi Current Affairscloud quiz

Q )  ' संयुक्त कमांडर सम्मेलन ' का आयोजन कहां पर हुआ है ?

A ) गुजरात
B ) पंजाब
C ) महाराष्ट्र
D ) नई दिल्ली

Ans A ) गुजरात

- गुजरात के केवड़िया में संयुक्त कमांडर सम्मेलन का आयोजन हुआ है ।
- और भारत की पहली लिथियम रिफायनरी गुजरात में ही स्थापित की गई है ।

Q ) केंद्रीय बैंक के निदेशक मंडल कौन बने हैं ?

A ) अजय सेठ
B ) पी नायर
C ) उपरोक्त दोनों
D ) कोई नहीं

Ans - A ) अजय सेठ

- RBI द्वारा ( Central Bank ) अजय सेठ को निदेशक मंडल नियुक्त किया गया है ।

Q ) ' SCRI योजना ' पहल की शुरुआत की गई है ?

A ) भारत
B ) चीन
C ) ऑस्ट्रेलिया
D ) रूस

Ans - A ) भारत

- भारत ने चीन पर अपनी आत्मनिर्भरता को घटाने के लिए जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर SCRI  योजना की शुरुआत की है ।

- SCRI अर्थात् Supply chain Resilience initative

इसका मुख्य उद्देश्य है - व्यापार और उद्योगों को बढ़ावा देना, इंडो पैसिफिक को एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में बदलना , भागीदार देशों के बीच में पारस्परिक संबंध को स्थापित करना ।

Q )  मिशन ' लाल लकीर योजना ' की शुरुआत कहां पर की गई है ?

A ) हरियाणा
B ) जालंधर
C ) पंजाब
D ) महाराष्ट्र

Ans - C ) पंजाब

-  ग्रामीणों की सुविधा के उद्देश्य से संपत्ति के अधिकार हेतु मिशन लाल लकीर परियोजना को मंजूरी दी गई है ।
- हाल ही में एक मोबाइल एप्लीकेशन " DigiNest " को लांच किया गया है पंजाब में जिसके तहत राज्य सरकार की निर्देशिका तक पहुंचने में मदद मिलेगी ।

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)