Ten Current Affairs in India 2020- 21 Complete Strong Session
आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो । हम प्रतिदिन यह कोशिश करते हैं , कि आपको महत्वपूर्ण करंट अफेयर संबंधित प्रश्नों से अवगत कराया जाए , जिससे आप हर तरह की प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण हो पाए । अच्छे अंकों की प्राप्ति बहुत ही जरूरी है । आज के इस आर्टिकल में महत्त्वपूर्ण 10 करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर का समावेश है , जो निर्धारित प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है ।
Ten Current Affairs in India 2020- 21 For RRB , Clerk , Banking , UPSC exams . Free Daily Current Affairs Objective Question . Current Affairs in Hindi Quiz Today BY Affairscloud Hindi
Top Most Important Ten Current Affairs in India
Q ) 2020 - 2021 नागरिक उड्डयन मंत्री कौन बने हैं ?
A ) राजीव गांधी
B ) हरदीप सिंह पुरी
C ) गजपति राजू
D ) उपरोक्त तथ्य सही नहीं है
Ans B ) हरदीप सिंह पुरी
Q ) दूसरी बार इंडोनेशिया के एक बार फिर से राष्ट्रपति बने है ?
A ) जोको विडोडो
B ) हबीबी
C ) अब्दुल रहमान वाहिद
D ) जैकॉम
Ans A ) जोको विडोडो
Q ) इटली का सबसे ज्यादा सक्रिय ज्वालामुखी कौन हैै ?
A ) माउंट सिनाबंग
B ) फ्यूजीयामा ज्वालामुखी
C ) माउंट मेरापी ज्वालामुखी
D ) माउंट एटना
Ans D ) माउंट एटना
2020 - 21 Ten Current Affairs in India
Q ) पर्यावरण आपातकाल की घोषणा किस देश में हुई है ?
A ) मॉरीशस
B ) रूस
C ) केन्या
D ) झारखंड
Ans A ) मॉरीशस
- हाल ही में तेल रिसाव के कारण मॉरीशस में पर्यावरण आपातकाल की घोषणा कर दी गई थी ।
Q ) सुप्रीम कोर्ट के नए भवन के निर्माण में भारत ने किस देश की मदद की थी ?
A ) जालंधर
B ) पंजाब
C ) मॉरीशस
D ) कनाडा
Ans C ) मॉरीशस
Q ) मॉस्को जो कि रूस की राजधानी है , हाल ही में ' रुसी भाषा दिवस ' को मनाया गया है ?
A ) 5 जून को
B ) 6 जून को
C ) 17 जून को
D ) 18 जून को
Ans B ) 6 जून को
Q ) ' क्षमता निर्माण आयोग ' का चेयरमैन वर्तमान में कौन बना है ?
A ) जुनेद हसन
B ) अमित भटनागर
C ) संजीव चड्डा
D ) आदिल जुनैल़ भाई
Ans D ) आदिल जुनैल़ भाई
Today Ten Current Affairs in India HINDI
Q ) ' इंटरनेशनल चेस फेडरेशन ' के द्वारा टेक महिंद्रा के साथ एक समझौता किया गया है ?
A ) ग्लोबल चेस लीग के लिए
B ) फिक्की के लिए
C ) आईपीएल के लिए
D ) इनमें से कोई नहीं
Ans A ) ग्लोबल चेस लीग के लिए
Q ) अज़रबैजान 6 ठां ग्रां प्री खिताब सन 2021 में जीत दर्ज करने वाले विजेता कौन बने हैं ?
A ) इशांत शर्मा
B ) सर्जियो पैरेज़
C ) अजीत आगरकर
D ) A और B सभी गलत है
Ans B ) सर्जियो पैरेज़
Q ) इंटरनेशनल ओलंपिक समिति के सदस्य रह चुके फर्नांडो एफ लीमा बेला का हाल ही में निधन हुआ है ? क्या वो एक लेखक थे या नाविक थे ?
A ) लेखक और नाविक
B ) गायक और लेखक
C ) केवल नाविक थे
D ) इनमें से कोई भी नहीं ।
Ans C ) केवल नाविक थे
• क्या आप जानते हैं ?
• Ddos साइबर अटैक के बारे में
• IFCCO देश का पहला उर्वरक लांच किया गया
• हाल ही में एक देश में ट्विटर को प्रतिबंधित किया गया
इसी तरह के महत्वपूर्ण सवालों के जवाब के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें -
एक टिप्पणी भेजें